PUBG Mobile Game क्या है और Download कैसे करें 2022?
Pubg game क्या है ?
अगर दोस्तों आप वीडियो गेम खेलना पसंद करते हो तो आज का आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है।क्योंकि दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूं। ऐसे गेम के बारे में जो अपने इंडिया में ही नहीं ज्यादातर सभी कंट्री में नंबर वन पर है तो दोस्तों नंबर वन गेम की बात करेंगे। नंबर वन की बात आ गई है तो आप समझ ही गए होंगे कि मैं किस गेम के बारे में बात कर रहा हूं ,तो मैं बात कर रहा हूं PUBG Mobile के बारे में। Pubg दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो Game माना जाता है। आज हम जानेंगे कि pubg गेम की शुरुआत कहां से हुई और कब हुई तो दोस्तों आपको गेम खेलना बहुत पसंद है जब आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं।
PUBG Mobile शुरुआत कब और कहां से हुई
दोस्तों अगर हम इस गेम की शुरुआत की बात करना तो इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी, इस गेम को पहले Pc, Xbox के लिए तैयार किया गया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे स्मार्टफोन के लिए भी तैयार कर दिया और इसने काफी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इसकी आज बहुत ज्यादा लोकप्रियता है। दोस्तों इसे आयरलैंड के Brendan greene और उनकी टीम ने इसे मिलकर बनाया था।
दोस्तों Brendan greene को वीडियो गेम खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद था दोस्तों उन्होंने दो गेम और बनाए थे। गेम के प्रोड्यूसर Chag Han Kim हैं, और दोस्तों इन्हें भी आप मालिक मांग सकते हैं क्योंकि इसमें इन्होंने पैसा लगाया है ,और अब इस गेम के जरिए से काफी सारा पैसा कमा रहे हैं।
PUBG Mobile की Full Form क्या है ? और इसके बारे में?
PUBG Mobile मैं क्या क्या मिलता है?
- Official PUBG on Mobile
- High-quality Graphics and HD Audio
- Realistic Weapons
- Travel in Style
- Team Up with Friends
- Fair Gaming Environment
Pubg mobile Games की Requirement क्या है ?
Pubg PCGames Requirement क्या है?
2. PUBG Mobile Game को खेलने के लिए आप की PC 64- bit Processor Operating System होना चाहिए।
3. इस गेम को खेलने के लिए आप की पीसी में 6GB रैम आवश्यक है।
4. PUBG Mobile Game के लिए आपके पीसी में 30GB का स्टोरेज होना आवश्यक है।
5. आपके PC मैं DirectX Version 11 होना चाहिए।
6. PUBG Game को खेलने के लिए आपके PC में 2GB Graphic होना चाहिए।
7. PUBG game खेलने के लिए आपके PC में Intel core i3-4340 / AMD FX-6300 processor होना आवश्यक है।
Pubg PC और Pubg Mobile Game कैसे download करें?
तो दोस्तों आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की PUBG. Game को कैसे डाउनलोड करना है।
PUBG Mobile Game को कैसे खेलते है ?
जैसे दोस्तों पहले मैंने आपको बताया था यह है कि हम एक एक्शन सर्वाइवल गेम है, जैसे ही pubg game को आप ओपन करते हो आपको पहले इसे गूगल या फेसबुक से लॉगइन करना पड़ता है और जैसे ही आप लॉगिन कर लेते हो। उसके बाद इस गेम को प्ले करना होता है Play करने से पहले आपको यह सेलेक्ट करना पड़ता है, कि आप को अकेले खेलना है, या फिर दो लोगों को खेलना है या फिर आप 4 लोगों की टीम बनाकर भी खेल सकते हो।
दोस्तों साथ ही साथ हमें अपने दुश्मनों को मारना पड़ता है, और दोस्तों टाइम टाइम पर गेम के सिस्टम के हिसाब से एरोप्लेन द्वारा ड्रॉप गिराए जाते हैं। उन ड्रॉप्स मैं बढ़िया हाई लेवल वेपन देखने को मिल जाते हैं जिनसे Kill करने में आसानी होती है। जब आप वेपन ढूंढते हो और उसमें आपको फ्लेयर गन मिलती है, तो आप स्वयं उसे ऊपर की ओर चला कर ड्रॉप मंगवा सकते हो।
उसमें आपको गिली सूट भी देखने को मिल जाता है, जिसे पहन कर अगर हम घास में छुप जाते हैं तो दुश्मन को नजर नहीं आते है। सरवाइव करते-करते लास्ट में जब आप बच्चे जाते हैं तो आप विजय घोषित हो जाते हैं। और आपका चिकन डिनर हो जाता है। दोस्तों इस में खेलने के लिए अलग-अलग कैटेगरी आपको देखने को मिल जाती हैं।
दोस्तों इसमें आपको बाद में अपडेट देखने को मिलती हैं जिसमें बहुत सारी चीजों को बढ़ाया जाता है और दोस्तों बाद में आपको इसमें वेपन कपड़े प्लेन बाइक इत्यादि कि स्कीम देखने को मिल जाती हैं और दोस्तों जब आप इस गेम को खेलने लगते हो तो आपको RP, KD, UC, इत्यादि के बारे में जानकारी हो जाएगी तो दोस्तों इस आर्टिकल में बस इतना ही।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप को हमारी Website का ये आर्टिकल PUBG Mobile Game क्या है और Download कैसे करें 2020 ? की मदद से PUBG Mobile Game के बारे में काफी जानकारी मिली होगी।